मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट….
बेतिया/मझौलिया। मझौलिया प्रखंड अंतर्गत बैठनिया भानाचक पंचायत स्थित वार्ड नम्बर 4 और 5 के छठ व्रतियों को वार्ड सदस्य नितेश कुमार चौधुर के अथक प्रयास से छठ घाट रूपी सौगात मिला है।उक्त जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि जिला विकास विभाग चनपटिया के एसडीओ सौरभ कुमार, कनीय अभियंता संतोष कुमार, जदयू के जिला प्रवक्ता शंभू पांडे ने संयुक्त रूप से वार्ड नंबर 5 स्थित बौलिया घाट पर छठ घाट निर्माण का शिलान्यास किया।
समाजसेवी नितेश कुमार चौधुर ने बताया कि विगत 10 वर्षों से वार्ड नंबर 4 और 5 के छठ व्रतियों को छठ पूजन करने के लिए काफी परेशानी उठाकर अन्य छठ घाटों पर जाना पड़ता था लेकिन एमएलसी इंजीनियर सौरभ कुमार की निधि से बनने वाले छठ घाट से छठ व्रतियों को काफी सहूलियत होगी तथा अन्य घाटों पर नहीं जाना पड़ेगा। उन्होंने बताया कि इसकी प्राक्कलन राशि लगभग 5 लाख रुपया है । सुमन तिवारी, सुभाष तिवारी, सुदर्शन महतो, संजय राय, कृष्णा महतो, संदीप कुमार, विवेक कुमार ठाकुर, वीरेंद्र पासवान सहित अन्य लोगों ने वार्ड सदस्य नितेश कुमार चौधुर एवं एमएलसी इंजीनियर सौरभ कुमार को साधुवाद दिया है।