बेतिया/बगहा। बगहा पुलिस जिले के चौतरवा थाना परिसर के बगल में घेराबंदी की गई जमीन में मंगलवार को मिट्टी भराई की जा रही थी, उसी क्रम में चौतरवा थानाध्यक्ष सुरेश कुमार ने रोक लगा दी है और मिट्टी भराई में प्रयोग हो रहे जेसीबी मशीन व ट्रैक्टर ट्रॉली को वापस लौटा दिया।साथ ही थानाध्यक्ष ने मिट्टी भरवा रहे कब्जाधारी को जमीन का सत्यापित कागजात दिखाने का निर्देश दिया।मामले में चौतरवा थानाध्यक्ष सुरेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि मिट्टी भराई की जा रही जमीन थाना की है, जिसे अवैध तरीके से कतिपय लोगों द्वारा खरीद बिक्री व कब्जा की गई है।जिसको लेकर मिट्टी भरवाने वाले व्यक्ति से जमीन के कागजात की मांग की गई है।थाना प्रभारी ने बताया कि उक्त जमीन की बगहा सीओ द्वारा सभी कागजातों की विधिवत जांच कराई जाएगी उसके उपरांत ही जमीन पर कोई कार्य सम्भव हो पायेगा।वही फिलहाल जमीन पर मिट्टी भराई कार्य को रोके जाने से कब्जाधारियों में बेचैनी बढ़ी हुई है।