मधुबनी से सफारुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट….
बगहा/मधुबनी। बगहा अनुमंडल अंतर्गत मधुबनी व पिपरासी प्रखंड अंतर्गत बाल विकास परियोजना के सभी सेविकाओं की एक बैठक मधुबनी प्रखंड सभागार में सीडीपीओ रंजीत कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें कई बिंदुओं पर चर्चा की गई। बाल विकास परियोजना पदाधिकारी रंजीत कुमार ने बताया सेविकाओं को निर्देश दिया गया है कि वे समय से केन्द्र का संचालित करें। उन्होंने बताया की केंद्र को समय से खोलें समय से बंद करें। गर्मी से बचाव हेतु पोषक क्षेत्र की जनता को जागरूक करें तथा लू से बचने की सलाह दें। उन्होंने कहा कि सभी केंद्रों पर ओआरएस स्थानीय पीएचसी द्वारा उपलब्ध कराई गई है । साथ ही उन्होंने चमकी बुखार के बढ़ते हुए प्रकोप को देखते हुए बताया कि गर्मी के मौसम में चमकी बुखार का प्रकोप बढ़ जाता है । जिसकों लेकर बच्चों के माता-पिता को जागरूक करें। वहीं पर्यवेक्षिकाओं को निर्देशित करते हुए कहा कि माह में एक बार सेक्टर बैठक अवश्य करें । बैठक में पर्यवेक्षिका पम्मी कुमारी, रानी कुमारी, प्रधान सहायक अखिलेश कुमार पांडे, डाटा ऑपरेटर ललन कुमार, सेविका सरोज द्विवेदी, रीता पाठक, मीना देवी, बेबी मिश्रा, किरण दुबे, गीता देवी आदि लोग उपस्थित रहे ।