बगहा। करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई है। मृत युवक की पहचान बगहा नगर के काली स्थान निवासी शंकर दास के पुत्र संजीत कुमार दास (35) के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि युवक अपने दुकान पर गया था काफी गर्मी होने के कारण स्टैंड फैन बोर्ड में लगाने लगा। इस दौरान स्टैंड फैन में करंट आ गई। जिसके कारण युवक को करंट का झटका लग गया, और वह अचेता अवस्था में चला गया। बता दे कि युवक का बगहा रेलवे ढाला के सपीम नंदनी लाइट हाउस नामक दुकान है। दुकान में घटना हुआ है। इधर घटना के बाद ग्राहक जब दुकान में पहुंचा तो युवक को अचेत अवस्था में पाया। वही युवक के शरीर के पास पंखा गिरा हुआ था। ग्राहक ने इसकी सूचना आसपास के लोगों को दी। बाजार में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। आनन-फानन में युवक को बगहा एक निजी क्लीनिक में दिखाया गया। जहां से युवक को रेफर कर दिया गया। परिजन युवक को लेकर गोरखपुर चले गए। लेकिन रास्ते में ही देर रात को उत्तर प्रदेश के पडरौना के एक निजी क्लीनिक के द्वारा युवक को मृत घोषित कर दिया गया। फिलहाल युवक का शव अभी उसके घर पहुंचा है। युवक का शव पहुंचते ही घर में कोहराम मच गया। किसी को विश्वास ही नहीं हो रहा है कि कल हंसता खेलता घर से निकला और युवक की आज शव आएगी। शव घर पहुचते ही स्वजनों की चीख पुकार मच गई है।