Sunday, December 3, 2023
Home पश्चिमी चम्पारण भाजपा सरकार के खिलाफ महा घटक दल का मझौलिया प्रखंड मुख्यालय पर...

भाजपा सरकार के खिलाफ महा घटक दल का मझौलिया प्रखंड मुख्यालय पर एक दिवसीय धरना, धरना में केंद्र के मोदी सरकार पर साधा निशाना।

-

मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट….

बेतिया/मझौलिया। भाजपा सरकार की 9 साल की तबाही बर्बादी के खिलाफ महागठबंधन के आह्वान पर मझौलिया प्रखंड मुख्यालय पर जोरदार एक दिवसीय धरना दिया गया। जिसमें पूर्व विधायक मदन मोहन तिवारी राजद प्रखंड अध्यक्ष जय लाल यादव कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद कलीमुल्लाह माले नेता डॉक्टर अनवारूल हक जवाहिर प्रसाद रिखि शाह जिला प्रभारी सादिक हुसैन पूर्व जिला पार्षद अब्दुल सत्तार आदि घटक दल के नेताओं ने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर प्रहार करते हुए कहां की मोदी शासन के 9 साल जनता की चरम तबाही बर्बादी लूट दमन और नफरत का भयावह दौर साबित हुआ है। महंगाई की मार से जनता त्रस्त है। बेरोजगारी से पढ़े-लिखे छात्र नौजवान दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं। राशन में घटतौली हो रही है। रसोई गैस में प्रत्येक माह मूल्य वृद्धि होने से गृहणीया परेशान है। बढ़ती महंगाई से भारत का हर वर्ग किसान मजदूर मिडिल क्लास तबाही के कगार पर पहुंच गया है। भारत में धर्म आधारित राजनीति हो रही है। विदेशी कर्ज भारत पर दिनों दिन बढ़ता जा रहा है। नोटबंदी और जीएसटी की मार से हर आदमी बदहाल हो चला है। भाजपा द्वारा दलितों पिछड़ों के आरक्षण में कटौती की साजिश जारी है। शिक्षा ,स्वास्थ्य, सिंचाई ,मनरेगा सहित अन्य ग्रामीण विकास और कल्याणकारी योजनाओं के मध्य में लगातार कटौती की जा रही है। देश में अराजकताओ का दौर जारी हो गया है। भाजपा शासन में कॉरपोरेटर लूट व भ्रष्टाचार चरम सीमा पार कर गया है। केंद्र की मोदी सरकार के विरुद्ध जो कोई भी आवाज उठाता है उसको सीबीआई ईडी आदि का कोप भाजन बनना पड़ रहा है। मोदी सरकार में हक और अधिकार के लिए भ्रष्टाचार के विरुद्ध महंगाई के विरुद्ध बेरोजगारी के विरुद्ध आवाज उठाना गुनाह हो गया है।वक्ताओं ने जोरदार शब्दों में कहा कि मोदी सरकार की छलावा नीति को जनता ने समझ लिया है आगामी लोकसभा चुनाव में मोदी सरकार को जनता गद्दी से उखाड़ फेंक देंगी। आगामी लोकसभा चुनाव में सामाजिक समरसता न्याय वादी विकासवादी जनता की सरकार बनेगी। कार्यक्रम में दिलीप सहनी ,सतनारायण ठाकुर, सुरेंद्र मुखिया, कुंदन यादव ,विनय कुमार तिवारी ,संजय प्रसाद सोनी, तनवीर आलम ,दीनानाथ साह , सुनील यादव, कलावती देवी, सुशीला देवी, शकुंतला देवी, उर्मिला देवी, सुभाष सिंह ,जावेद आलम, ज्ञानती देवी ,शांति देवी सहित चिलचिलाती धूप में भी महा घटक दल के नेता और समर्थक उपस्थित थे।कार्यक्रम की अध्यक्षता राजद प्रखंड अध्यक्ष जय लाल यादव तथा संचालन जदयू के प्रखंड अध्यक्ष अशोक पटेल ने किया।गौरतलब हो कि महा घटक दलों की एक दिवसीय धरना कार्यक्रम में सबसे ज्यादा भागीदारी वामपंथी नेताओं और कार्यकर्ताओं की देखी गई।

Patna news24 livehttps://patnanews24live.com
Patna news24 live is the no 1 portal to provide you with latest news on Crime, Entertainment, Sports etc.We provide you with the latest breaking news and videos quicker than anyone else in the industry so stay tuned and follow us on Facebook,youtube, Twitter & Instagram
RELATED ARTICLES

शराब कारोबारियों के मंसूबे पर फिरा पानी, पिकअप वैन सहित विदेशी शराब जप्त, चालक फरार।

बगहा/धनहा। बगहा पुलिस जिला अंतर्गत धनहा थाना की पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने बांसी पुलिस चेकपोस्ट पर वाहन जांच के दौरान...

गन्ना लदी ट्रक में बाइक चालक ने मारी टक्कर एक साथ तीन दोस्त की हुई मौत।

बगहा। बड़ी खबर बगहा वाल्मीकि नगर मुख्य मार्ग के मंगलपुर से आ रही है जहाँ तेज रफ्तार बाइक चालक अनियंत्रित होकर सड़क पर खड़े...

खरपोखरा में पुलिस चेक पोस्ट का पुलिस महानिरीक्षक चंपारण क्षेत्र ने किया उद्घाटन।

भैरोगंज से राजेश कुमार की रिपोर्ट.... बगहा/भैरोगंज। सुरक्षा व्यवस्था को चुस्त दुस्त करने के लिए पुलिस प्रशासन लगतार प्रयास कर रही है। जिसको लेकर बुधवार...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!