


मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट…
बेतिया/मझौलिया। दी नेशनल सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड के चेयरमैन संतोष कुमार गुप्ता द्वारा कॉपरेटिव बैंक शाखा मझौलिया का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान निगरानी कमेटी के सदस्य भी उपस्थित थे। चेयरमैन संतोष कुमार गुप्ता ने बताया कि निरीक्षण के दौरान बैंक के द्वारा दिए गए सीसी लोन ,व्यवसाय लोन, वाहन लोन ,कृषि लोन संबंधी कागजातों की जांच पड़ताल की गई। चेयरमैन ने बताया कि हर हाल में बैंक द्वारा दिए गए कर्ज को हर कीमत पर वसूला जाएगा। वित्तीय स्थिति में सुधार होते ही किसानों को केसीसी योजना का लाभ दिया जाएगा।बीमा योजना के प्रश्न पर उन्होंने कहा कि हम लोग इसके लिए प्रयत्नशील हैं। इस अवसर पर कॉपरेटिव बैंक शाखा मझौलिया के शाखा प्रबंधक हरिनारायण चक्रवर्ती ,कैशियर आकाश कुमार और अमित कुमार वर्मा द्वारा चेयरमैन उप चेयरमैन निगरानी समिति के सदस्यों को माला पहनाकर तथा अंग वस्त्र प्रदान कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर लोकेश शाही, पहवारी साह ,जय नारायण प्रसाद, प्रभात मेहता, रंजन कुमार सिंह, दयानिधि पांडे, मिथिलेश कुमार सिंह ,प्रदीप कुमार सिंह ,पिंकी पांडेय , रूपेश कुमार सिंह, कामेश्वर सिंह, मोहम्मद लाल साहब सब्जी उत्पादक संघ गुरचुरवा के अध्यक्ष शोभा देवी आदि उपस्थित थे।