मझौलिया में अवैध संबंध का विरोध करने पर नवविवाहिता की हत्या, आनन-फानन में शव को जलाया, 27 दिन पूर्व ही हुई थी लड़की की शादी।

0
2127


Spread the love

मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट…..

बेतिया/मझौलिया। मझौलिया में मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है जहां थाना क्षेत्र के महोदीपुर पंचायत के चैलाभार टोला चैता में एक नयी नवेली दुल्हन निर्जला कुमारी (19) वर्ष की हत्या कर आनन फानन में परिजनों के आने के पूर्व ही रात में शव को जला देने का मामला प्रकाश में आया है।जो 27 दिन पूर्व ही लड़की की शादी हुई थी। सूचना पर पहुंची मझौलिया पुलिस जब परिजनो के साथ रात्रि 11.30 चैता गावं पहुंची तो विवाहिता के परिजन घर छोड़कर फरार हो गये थे।विवाहिता के बेड से तकिया के नीचे पुलिस ने मोबाइल बरामद किया है। जब्त मोबाइल विवाहिता का बताया गया है। इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष अभय कुमार ने बताया कि विवाहिता निर्जला कुमारी के पिता बगहा जिला अंतर्गत भैरोगंज थाना क्षेत्र के सिरिसिया वार्ड न0 3 निवासी नन्हे लाल श्रीवास्तव ने इस बावत मझौलिया थाना मेंएक प्राथमिकी दर्ज कर बिवाहिता के पति बबलू श्रीवास्तव, (30) वर्ष, पति के भाई चिरंजन श्रीवास्तव (45) वर्ष, राजकुमार श्रीवास्तव (40) वर्ष, सुधा देवी पति चितरंजन श्रीवास्त (38) वर्ष, रूबी देवी पति राजकुमार श्रीवास्तव तथा कृष्णा प्रसाद श्रीवास्तव (65) वर्ष को आरोपित किया है।उल्लेखनीय है कि उपरोक्त आरोपियों ने उनकी बेटी निर्जला कुमारी को जान से मारकर शव को जला दिया है। इसके बाद बेटी के मरने की उनको खबर दी और उनलोगों के आने के पूर्व ही साक्ष्य मिटाने के लिये शव को जला दिया।पुलिस। मामले की छानबीन में जुटी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here