फर्जी अल्ट्रासाउंड संचालकों में मची हड़कंप, स्वास्थ विभाग की टीम द्वारा चलाया जा रहा है जांच अभियान।

0
1469

मधुबनी से सफारुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट….

बगहा/मधुबनी। बगहा अनुमंडल अंतर्गत धनहा थाना क्षेत्र समेत आसपास के इलाके में संचालित अल्ट्रासाउंड केंद्र के विरुद्ध स्वास्थ्य विभाग ने कार्रवाई शुरु कर दी है। जांच टीम पहुंचने से पहले ही अवैध संचालकों को जांच की भनक लग जाती है। एसडीएम और सिविल सर्जन के निर्देश पर पीएचसी के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. आनंद कुमार, फार्मासिस्ट अभय कुमार और एसआई सुनील कुमार सिंह महिला पुलिस बल ने दहवा बाजार के अवैध रूप से चल रहे आधा दर्जन अल्ट्रासाउंड केंद्रों की जांच की। इसको लेकर अल्ट्रासाउंड संचालकों में हड़कंप मच गया। चिकित्सा पदाधिकारी की टीम ने सबसे पहले दहवा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के नाक के नीचे साईं अल्ट्रासाउंड और डायमंड अल्ट्रासाउंड केंद्र का जांच कीया। उससे कुछ दूर पर सिया अल्ट्रासाउंड केंद्र का शटर बंद मिला। नियम के तहत वहां कोई एएनएम नहीं थी। बता दे कि प्रशासन की सख्ती के बावजूद भी प्रखंड मुख्यालय सहित चौक चौराहों में कई अवैध जांच घर, नर्सिंग होम बेरोक टोक चल रहे हैं। यहां झोला छाप डॉक्टर व संचालक द्वारा मरीजों का आर्थिक शोषण किया जाता है। हालांकि क्षेत्र में अवैध रूप से चल रहे जांच घरों व अन्य स्वास्थ्य सेवाओं को बंद कराना विभाग के लिए भी किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं है। इससे पूर्व में भी कई वार गठित टीम द्वारा जांच की कार्रवाई की गई है। लेकिन धरातल पर कुछ नहीं दिखता है। बहरहाल जगह-जगह स्वास्थ्य विभाग द्वारा अल्ट्रासाउंड केन्द्रों पर जांच होने से नियम का पालन नहीं करने वाले संचालकों में हड़कंप मचा रहा। चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि एसडीएम के निर्देश पर तीन अल्ट्रासाउंड केंद्र की जांच की गई है। इसकी रिपोर्ट एसडीएम को भेजी जाएगी। जांच लगातार चलता रहेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here