केन मार्केटिंग यूनियन मझौलिया के निर्विरोध निर्वाचित अधिकारियों एवं सदस्यों को प्रभारी बीडीओ ने दिया प्रमाण पत्र।

0
653

मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट….

बेतिया/मझौलिया। मझौलिया प्रखंड सभागार में गुरुवार को प्रभारी वीडियो शिव जन्म कुमार राम द्वारा केन मार्केटिंग यूनियन मझौलिया के निर्विरोध निर्वाचित अधिकारियों एवं सदस्यों को निर्वाचन प्रमाण पत्र दिया। निर्वाचन प्रमाण पत्र मिलते ही समर्थकों ने अध्यक्ष पहवारी साह सचिव दयानिधि पांडे तथा कोषाध्यक्ष अजय प्रसाद को फूल माला पहना कर स्वागत किया। वही कार्यकारिणी सदस्यों में नरेंद्र कुमार सिंह, कृष्ण मोहन चौरसिया, रामसूरत यादव,महताब आलम , गोपचंद यादव, रंभा देवी, पिंकी पांडे भी निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं जिनको प्रभारी बीडीओ शिव जन्म राम ने प्रमाण पत्र प्रदान किया।निर्विरोध चुने गए अध्यक्ष ,सचिव , कोषाध्यक्ष एवं सदस्यों को बधाई देने वाले लोगों का तांता लग गया। जिनमें मिथिलेश सिंह ,धीरेंद्र पांडे, त्रिपुरारी पांडे, कन्हैया पांडे, अनिल सिंह, समाजसेवी दीनानाथ साह, विद्याचरण शुक्ल, गुड्डू पांडे, मनीष कुमार, नंदकिशोर साह , शिवमंगल यादव आदि शामिल है । निर्वाचित अध्यक्ष पहवारी साह एवं सचिव दयानिधि पांडे ने अपने संबोधन में केन मार्केटिंग यूनियन को आगे बढ़ाने, दुकानों की संख्या में वृद्धि करने तथा किसान हित में कदम उठाने का आश्वासन दिया। वहीं समाजसेवी रूपेश कुमार सिंह ने कहां की नए निर्वाचित अधिकारी एवं सदस्यगण केन यूनियन का विस्तार करें,। पूर्व की भांति कागजों में सीमित नहीं रहे,। इसका पूर्ण विकास करें तथा किसानों की समस्याओं का समाधान करने का प्रयास करें अन्यथा इनके विरुद्ध आंदोलन छेड़ा जाएगा। गौरतलब हो कि मझौलिया बेतिया नौतन तथा चनपटिया के कुल 37 अध्यक्षों ने इस निर्वाचन में शामिल होकर सफल बनाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here