मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट..…
बेतिया/मझौलिया। मझौलिया में मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है जहां जमीनी विवाद एवं आम तोड़ने को लेकर हुई मामूली विवाद में भाई ने सगे भाई को चाकू से गोद गोद कर हत्या कर दी है। घटना की सूचना मिलते हैं मझौलिया पुलिस दल बल के साथ घटनास्थल पहुंच मामले की जांच शुरू कर दी है घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि धोकराहा पंचायत के दुधा चतुरी गांव में आम तोड़ने को लेकर हकीक मियां ने अपने सगे भाई हबीब मिया को चाकू से बुरी तरह गोद डाला जिससे इसकी घटनास्थल पर मौत हो गई । परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। थानाध्यक्ष अभय कुमार ने बताया कि परिजनों द्वारा लिखित आवेदन मिलते ही अग्रसर कार्रवाई की जाएगी फिलहाल घटना के संदर्भ में पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है। इस घटना को लेकर इलाके में सनसनी फैल गई है। समाचार प्रेषण किए जाने तक प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है तथा परिजनों के चीत्कार से सारा आलम गमगीन है। गौरतलब हो कि इस घटना में मृतक की पत्नी खोदैजा खातून भी बुरी तरह जख्मी बताई जाती है ।