मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट….
बेतिया/मझौलिया। गाव के मजदूरों को बाहर काम करने न जाना पड़े, गांव स्तर पर ही रोजगार मिले और गांव का विकास हो सके इसके लिए मनरेगा योजना के तहत काम कराने पर सबसे ज्यादा जोर होता है। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के बाद जब गांव की सरकार का नया गठन हुआ तो काम में भी तेजी आई है। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना अंतर्गत मझौलिया प्रखण्ड के रमपुरवा महनवा पंचायत के विभिन्न वार्ड में काम शुरू हो गया है।जिससे स्थानीय मजदूरों को रोजगार का अवसर मिल रहा है । पंचायत के मुखिया डॉक्टर चंद्रिका साह ने बताया कि पंचायत के विकास में मजदूरों का अहम योगदान रहता है ।रोजगार मिलने से मजदूरों के चेहरे पर खुशी देखी जा रही है। मजदूरों में मदन ठाकुर, इमरान आलम ,औरंगजेब आलम, मोहम्मद वसीम ,राकेश राम, आजाद आलम, मोहम्मद कलीम उल्लाह , इकराम आलम आदि ने बताया कि अब हमें परदेश जाने की जरूरत नहीं है गांव में ही रोजगार का अवसर मिल रहा है जिससे हम अपना परिवार का भरण पोषण आसानी से कर रहे हैं। वार्ड सदस्य शहजादी अली समाजसेवी मोहम्मद अनस ने बताया कि मनरेगा योजना से रास्ते पर मिट्टी की भराई की जा रही है जिससे जलजमाव से निजात मिलेगी तथा आवागमन में सहूलियत होगी।