नव निर्वाचित जनप्रतिनिधि को बीडीओ ने दिया प्रमाण पत्र। दिलाया पद एवं गोपनीयता की शपथ।

0
1020



Spread the love

मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट….

बेतिया/मझौलिया। मझौलिया के प्रभारी बीडीओ शिव जन्म कुमार ने प्रखंड के चनायन बांध पंचायत स्थित वार्ड नंबर 1 वार्ड सदस्य पद के लिए हुए उपचुनाव में विजयी हीरामन यादव की पत्नी पतासी देवी को निर्वाचन प्रमाण पत्र देते हुए पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। निर्वाचन प्रमाण पत्र पाकर वार्ड सदस्य पतासी देवी ने कहा कि अपने वार्ड के विकास के लिए सदैव तत्पर रहेंगे। वार्ड के विकास के लिए सरकारी विकास योजनाओं को पूर्ण रूप से पूरी पारदर्शिता के साथ धरातल पर उतारा जाएगा। आवास योजना , वृद्धा पेंशन योजना, शौचालय योजना आदि में बिचौलियों एवं दलालों के विरुद्ध आंदोलन छेड़ दिया जाएगा। वार्ड को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने का हर संभव प्रयास किया जाएगा। पतासी देवी को निर्वाचन प्रमाणपत्र मिलने पर समिति सदस्य आलोक माझी ,अखिलेश यादव ,शंभू यादव, मंगल यादव, शैलेश कुमार पांडे ,लोकेश शाही, चिंतामणि पांडे आदि ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here