अपने नाम से नहीं काम से जाने जाते हैं भोजपुरी सिनेमा के निर्माता नंदलाल आर पांडेय

0
609

Spread the love

मनोरंजन | भोजपुरी सिनेमा में जब भी नाम आता हैं निर्माताओं का तो लोगों के ज़हन में सिर्फ दो तीन ही नाम गूंजता हैं! जिन्हें लोग जानते और पहचानते हैं ! लेकिन आज हम एक एसे निर्माता की बात कर रहें हैं,जो भोजपुरी सिनेमा में किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं! जो भोजपुरी सिनेमा में अपने काम से जाने जाते है ! हम बात कर रहें भोजपुरी सिनेमा के मोस्ट अंडररेटेड निर्माता नंदलाल आर पांडे की, जो इन दिनों बैक टू बैक फिल्मों की शूटिंग कंप्लीट की हैं! निर्माता नंदलाल आर पांडे की पहचान भोजपुरी सिनेमा में निरंतर फ़िल्म निर्माण के लिए जाना जाता हैं तथा सामाजिक व पारिवारिक फ़िल्मों के निर्माता के तौर पर भी जाना जाता हैं! नंदलाल आर पांडे ने भोजपुरी सिनेमा को एक से बढ़कर एक फिल्में दी है,जो बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रहीं हैं! जिसमें फ़िल्म प्रेम रोगी और प्रेम की पूजा प्रमुख है! निर्माता नंदलाल आर पांडे का खुद का बैनर भी हैं सिद्धि एंटरटेनमेंट वर्ल्ड करके,जिसके बैनर तले ये फ़िल्मों का निर्माण करते है। बात करे निर्माता नंदलाल आर पांडे के फिल्मी सफ़र की तो ये भोजपुरी सिनेमा में काफी लंबे समय से एक्टिव हैं! तथा निरन्तर भोजपुरी फिल्मों का निर्माण करते रहते हैं! हाल ही में इन्होने फ़िल्म मामा भांजा और राजू मेरे राजा की शूटिंग कंप्लीट की हैं! जिसमें भोजपुरी सिनेमा के नामी कलाकार काम किए हैं! तथा फ़िल्म मामा भांजा का पोस्टर भी पिछले हफ्ते लांच हो चुका हैं जिसे दर्शकों ने खासा पसंद किया हैं व इसका ट्रेलर भी जल्द रिलीज होगा! इससे पहले इन्होंने फ़िल्म प्रेम रोगी,प्रेम की पूजा तथा हिंदी फिल्म दीवाना तेरे प्यार में का भी सफल निर्माण कर चुके हैं! साथ ही साथ इनकी मोस्ट अवेटेड फ़िल्म पांडे जी की भी शूटिंग अगले महीने करने जा रहे हैं! निर्माता नंदलाल आर पांडे भोजपुरी सिनेमा के बढ़ोतरी के लिए हर संभव प्रयास करते हैं जिससे भोजपुरी फ़िल्म इंडस्ट्री आगे बढ़ सके! नंदलाल आर पांडे ना सिर्फ सिनेमा लाइन में एक्टिव हैं अपितु सामाजिक क्षेत्र में भी इनकी अपनी एक अलग पहचान हैं! ये महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी के बड़े नेता हैं तथा दिंडोसी विधानसभा NGO सेल के अध्यक्ष भी हैं! ये अपने सामाजिक संगठन के मदद से जरूरतमंदों की सहायता भी करते हैं, जो इन्हें औरों से अलग बनाता हैं!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here