पटना न्यूज 24 लाइव के खबर का हुआ असर, सीओ और थानाध्यक्ष के पहल पर छठ घाट अतिक्रमण हुआ मुक्त।

0
99



Spread the love

बेतिया /मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट ।।

बेतिया। मझौलिया अंचल क्षेत्र के परसा केशोबन वार्ड नंबर 3 में ऐतिहासिक छठ घाट पर हो रहे अतिक्रमण की खबर का त्वरित असर देखने को मिला। समाचार प्रकाशित होते ही सीओ राजीव रंजन और थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने मामले की गंभीरता को समझते हुए तुरंत पहल की। अधिकारियों की सक्रियता से अतिक्रमण को हटाया गया और घाट को साफ-सुथरा कर छठ पूजा के लिए उपयुक्त बनाया गया।

प्रशासन की इस तत्परता से छठ व्रतियों में खुशी की लहर दौड़ गई।स्थानीय लोगों ने प्रशासन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि समय रहते कार्रवाई न होती तो छठ पर्व की तैयारी में बड़ी बाधा आती। अब घाट पर व्रतियों को पूजा में कोई परेशानी नहीं होगी। इस पहल से साफ हो गया कि जनसमस्याओं पर मीडिया की भूमिका अहम है, और जब प्रशासन सजग हो तो समाधान संभव है।छठ व्रतियों ने भी अब घाट की सफाई और सुरक्षा बनाए रखने का संकल्प लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here