मझौलिया के माधोपुर में दर्दनाक हादसा, नदी में डूबने से किशोर की मौत।

0
74



Spread the love

बेतिया/मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट ।।

बेतिया। मझौलिया प्रखंड अंतर्गत माधोपुर गांव के वार्ड संख्या 7 से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। रविवार को गांव के ही रहने वाले शेख मोताब के 14 वर्षीय पुत्र मसकुर आलम की मौत धनौती नदी में डूबने से हो गई। बताया जा रहा है कि मसकुर अन्य बच्चों के साथ नदी किनारे गया था, जहां नहाने के दौरान वह गहरे पानी में चला गया और डूब गया। जब तक स्थानीय लोग कुछ समझ पाते, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।घटना की सूचना मिलते ही पूरे गांव में मातम छा गया। सबसे छोटा बेटा होने के कारण परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

मसकुर के कुल 7 भाई-बहन हैं – जिनमें 5 बहनें और 2 भाई शामिल हैं। बेटे की मौत की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया। मां और बहनों का रो-रोकर बुरा हाल है। शोक की यह घड़ी पूरे गांव को भावुक कर गई है।परिजनों ने गहरे सदमे में पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया है। शव को घर पर रखा गया है और पिता शेख मोताब के लौटने का इंतजार किया जा रहा है, जो घटना के समय गांव में मौजूद नहीं थे। वहीं, आसपास के ग्रामीण और स्थानीय लोग परिजनों को ढांढस बंधाने में लगे हुए हैं।इस दर्दनाक हादसे ने सभी को झकझोर कर रख दिया है और एक बार फिर बच्चों की निगरानी व जलस्रोतों के पास सतर्कता बरतने की आवश्यकता को उजागर किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here