


बगहा। बगहा नगर थाना क्षेत्र बनचहरी गांव में मंगलवार की देर शाम को शराब के नशे में धुत एक पिता ने पुत्र पर फर्शा से हमला करने का मामला प्रकाश में आया है। बताया जा रहा है कि पिता और पुत्र में पैसे को लेकर कुछ अनबन हुई थी। उसी को लेकर पिता ने शराब का सेवन करने के बाद घर पहुंचा और फर्शा से काटने के लिए घर से बाहर निकला और अपने पुत्र पर हमला करने लगा। बहुत बीच बचाओ के बाद पुत्र ने 112 नम्बर पर कॉल कर पुलीस को सुचना दिया। सुचना मिलते ही 112 नम्बर की पुलिस टीम मैके पर पहुंच कर पिता को पकड़ कर नगर थाना को सुपुर्द कर दिया। 112 पुलीस टीम में हवलदार व चालक धर्मेश कुमार सिंह और मदन यादव विवेक कुमार आदि मौजूद रहें। हमलावर पिता की पहचान बनचहारी गांव निवासी रामअनुज बाशफोर के रुप में हुई हैं। जो अपने पुत्र को ही पैसे के लिए फर्शा से काटने जा रहा था। पुत्र से मिली जानकारी के अनुसार पिता शराब पीने के लिए पैसा मांग रहा था लेकिन पुत्र ने नही दिया तो नाराज पिता ने फर्शा से काटने लगा। इस मामले में नगर थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिन्हा ने बताया कि शराबी पिता को मेडिकल जांच के बाद जेल भेजा दिया गया हैं।