मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट…
बेतिया/मझौलिया। मझौलिया प्रखंड क्षेत्र के नौतन खुर्द पंचायत स्थित भैरोपुर वार्ड नम्बर 1 में आग का तांडव देखने को मिला। बिजली के शार्ट सर्किट से लगी आग से दो दर्जन से ज्यादा घर जलकर राख हो गए । इस अगलगी में कपड़ा ,बर्तन ,गहना, अनाज,नगदी ,फर्नीचर साईकिल , बैल गाड़ी ,बाइक समेत अन्य सामग्री आग की भेंट चढ़ गई। आग लगते ही गांव में भागदौड़ मच गई। अफरा-तफरी का माहौल हो गया।जिसके बाद आसपास के ग्रामीण घटनास्थल पहुंच गए। लेकिन सब कुछ राख मिलाकर ही आग शांत हुई। आग की लपटें इतनी तेज थी कि देखते ही देखते आग ने सब कुछ स्वाहा कर दिया। पंचायत के मुखिया सौदागर साह एवं समाजसेवी पूर्व मुखिया सुरेंद्र पाल ने इसकी सूचना अंचलाधिकारी सूरज कांत तथा थानाअध्यक्ष अभय कुमार को दी। सूचना पर पहुंची अग्निशमन दस्ताने ग्रामीणों के सहयोग से अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पाया।अग्नि पीड़ितों में रघुवर राम , शत्रुघन राम , भिखारी राम, बागड़ राम , बहादुर राम , विक्रम राम , दीपक राम ,ललन राम , मोहन राम ,हरिंदर राम ,मेघा राम ,यशोदा राम , रोहित राम , सुरेंद्र राम , संतोष राम , रमेश राम , बिकाऊ राम , सुनील राम , रामबाबू राम ,चंदन कुमार , बालेश्वर राम , सिंधी देवी , गौरी देवी , संभु राम, बहादुर राम सहित अन्य का घर आग की भेंट चढ़ गई जिसमें सुखारी राम और बिकाऊ राम के यहां अगले माह शादी थी। अंचलाधिकारी सूरज कांत ने बताया कि राजस्व अधिकारी राधेश्याम यादव को घटनास्थल पर भेजा गया है क्षति का आकलन करा कर पीड़ित परिवारों को सरकारी सहायता राशि उपलब्ध करा दी जाएगी। इधर पंचायत के मुखिया सौदागर साह ने अग्नि पीड़ितो को हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया है।