


बगहा। बगहा एक प्रखंड अंतर्गत लगुनाहा चौतरवा पंचायत के चौबरिया गांव के वार्ड संख्या 11 में हुई गुरुवार की अहले सुबह आगलगी की घटना में दो लोगो का घर जलकर राख हो गया है। सुबह सुबह जब आगलगी की घटना हुई गांव में हंगामा मच गया स्थानीय लोगो ने आग बुझाने का प्रयास किया किंतु देखते ही देखते दो घर जलकर राख हो गया है। पंचायत की मुखिया शैल देवी व प्रतिनिधि आनंद शाही ने घटना की पुष्टि की है उन्होंने बताया कि अज्ञात कारणों आग लगी है जिसमे दो लोगो का घर जलकर राख हो गया है। अग्निपीड़ितों में सुकट बैठा पिता स्व0 बंसी बैठा व किरण देवी पति सुभनारायन बैठा है। मुखिया प्रतिनिधि आनंद शाही ने बताया कि लगातार हो रही आगलगी की घटना को देखते हुए चौतरवा थाना में अग्निशमन की मांग की गई है किंतु अब तक थाना को मुहैया नही कराई गई है जो बेहद दुखद है। आपदा प्रबंधन को इसपर ध्यान आकृष्ट करते हुए जल्द से जल्द मुहैया कराये ताकि आग लगी कि घटना में ज्यादा क्षति नही हो सकें।