लापरवाह ट्रक चालक पर हुई प्राथमिकी दर्ज।

0
634

बगहा/चौतरवा। बगहा एक प्रखंड के बथवरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत रूपवलिया गांव निवासी पूरन राम ने ट्रक रजिस्ट्रेशन नंबर यूपी 53 जी टी 8402 के चालक पर लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए बाइक को ठोकर मारने को ले प्राथमिकी संख्या दर्ज कराया है। उक्त घटना में शनिवार को आवेदक की मां सुदामी देवी गंभीर रूप से जख्मी हुई थी। जिसकी अनुमंडलीय अस्पताल बगहा में उसी दिन मौत हो गई थी। उक्त घटना इंगलिशीया पेट्रोल पंप के नजदीक लोकस स्कूल के पास हुआ था। ट्रक व बाइक के टक्कर में बाइक चालक सिपाही राम व उसकी नानी सुदामी देवी गंभीर रूप से जख्मी हुई थी। इस बावत प्रभारी थानाध्यक्ष कामेश कुमार ने बताया कि फरार ट्रक चालक की तलाश जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here