




बगहा। बगहा पुलिस जिला अंतर्गत रामनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत रामनगर लौरिया मुख्य मार्ग में स्थित ओवरब्रिज पर दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर में 2 की मौत घटना स्थल पर ही हो गई जबकि दो बाइक पर सवार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल घायल हो गए है। घायलों को रामनगर पीएचसी में प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल बेतिया भेज दिया गया। दुर्घटना में मृतक व्यक्ति की पहचान बेतिया के काली बाग थाना क्षेत्र के बसंतपुर 28 वर्षीय शाहेब खान पिता मोबीन खान के रूप में हुई है। वहीं दूसरे मृत व्यक्ति की पहचान खबर लिखने तक नहीं हो पाई है। वही घायल व्यक्ति की पहचान शमीम अख्तर पिता वकील मियां बसंत टोला के रूप में हुई है। दुर्घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुँची रामनगर थाना की पुलिस ने मृत व्यक्ति के शव को अपने कब्जे में लेकर दोनों घायलों को इलाज के लिए बेतिया जिला अस्पताल भेज दिया है। रामनगर थाना अध्यक्ष अनंत राम ने बताया कि शव को अपने कब्जे में लेकर दोनों घायलों को इलाज के लिए भेज दिया गया है। आगे की कार्यवाही में पुलिस जुटी हुई है।