बगहा/रामनगर। मामला बगहा पुलिस जिले के रामनगर थाना क्षेत्र की है।जहाँ थाना क्षेत्र के मिस्कार टोली मोहल्ले में एक कलयुगी ससुर ने अपनी बहू को हवश का शिकार बनाना चाहा,बहु के लाख विरोध करने के वावजूद भी ससुर नही माना तो उसी क्रम में पीड़ित बहु ने ससुर को चाकू से गोदकर मौत के घाट उतार दिया है।घटना सोमवार की सुबह की बताई जा रही है।जहां बहू शाईना बेगम ने अपने 58 वर्षीय ससुर सगीर मियां को चाकू से गोद कर जान से मार डाला है। बताया जा रहा है कि घटना के बाद महिला ने ही पुलिस को सूचना दिया, जब पुलिस को आने में देरी हुई तो महिला खुद थाने पहुंच गई और थानाध्यक्ष को सारा किस्सा सुना डाला।वही इस मामले में रामनगर थानाध्यक्ष अनंतराम ने बताया कि घटना की सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बगहा अनुमंडलीय अस्पताल भेजा गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना में शामिल महिला ने अपना जुर्म कबूल करते हुए खुद को पुलिस के हवाले कर दिया है।पुलिस घटना की जांच करते हुए आगे की कार्यवाई में जुट गई है। हालांकि महिला के पति मोहम्मद हकिम का कहना है कि उसका पिता पहले भी कई बार अवैध संबंध बनाने का प्रयास कर चुका है।जिसको लेकर हमेशा घर में झगड़ा होता रहता था।पति ने बताया कि यह उसकी दूसरी शादी है,जो 10 वर्ष पहले हुई थी,पहली पत्नी ससुर से तंग आकर घर छोड़ कर चली गई।फिर दूसरी शादी की किन्तु स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ।आज उनके गलत आदतों के कारण परिवार बर्बाद हो गया।बता दें कि महिला के दो छोटे-छोटे भी बच्चे हैं।