मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट…
बेतिया/मझौलिया। गुप्त सूचना के आधार पर लूट की योजना बनाने से पहले मझौलिया पुलिस ने अपराधियों के मंसूबे पर पानी फेर दिया। जिनके पास से दो देशी पिस्टल,दो जिंदा कारतूस, एक बाइक दो मोबाइल बरामद किया है जिन्हें गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।जानकारी इंसपेक्टर सह थानाध्यक्ष अभय कुमार ने दी।उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गई।जहा पांच अपराधी नानोसती जगदीशपुर मुख्य मार्ग स्थित नया पेट्रोल पंप समीप कोई घटना का अंजाम देने वाले थे।निशानदेही पर वहा छापेमारी की गई।तीन अपराधी अंधेरे का फायदा उठाकर बाइक से भागने में सफल रहे।जबकि दो अपराधी मौके पर पकड़े गए।पकड़े गए अपराधियों में एक पुरषोत्तमपुर वार्ड नं 11 निवासी असेसर यादव का पुत्र प्रमुख कुमार तथा दूसरा पुरषोत्तमपुर तिवारी टोला निवासी भूषण पटेल का पुत्र सुकेश पटेल है।जिसके पास से एक देशी पिस्टल, दो जिन्दा कारतुस,दो मोबाइल तथा एक बाइक बरामद हुआ है।गिरफ्तार अपराधियों के विरुद्ध मझौलिया थाना काण्ड संख्या 339/23 आर्म्स एक्ट दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।इस छापेमारी दल में पुअनि राजीव रंजन कुमार,सअनि बिहारी प्रसाद निराला,आशीष आनंद, अमित कुमार,संजय कुमार सहित पुलिस बल शामिल थी।