मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट ।
बेतिया/मझौलिया। बिहार सरकार के महत्वकांक्षी योजना सात निश्चय पार्ट 2 में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत मझौलिया प्रखंड के रामनगर बनकट पंचायत के प्रत्येक वार्ड में गांव को स्वच्छ और सुंदर बनाने के उद्देश्य से कचरा उठाओ के लिए हर घर में हरा और नीला डस्टबिन का वितरण किया गया। मुखिया नीतू देवी समाजसेवी अरुण यादव ने संयुक्त रूप से इसका शुभारंभ वाहनों एवं ठेला को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । समाजसेवी अरुण यादव ने बताया कि कचरे से कंचन बनाया जा सकता है।इसके लिए छोटी-छोटी तकनीकी जानकारी रखना आवश्यक है। अगर हम इन तकनीकी का ध्यान रखे तो गांव को पूर्ण रूप से स्वच्छ एवं साफ-सुधरा बना सकते हैं और जिस कचरे को बेकार समझा जाता है उसका उपयोग गांव एवं घर में जैविक एवं अजैविक रूप से खाद बनाकर काम में ले सकते हैं। इसके लिए हमें नई तकनीकों की ओर ध्यान देेना होगा। यदि हमें तकनीक के हिसाब से कचरे को काम में ले तो गांव में भी स्वच्छता आएगी तथा गांवों को स्वरूप भी निखरेगा।इस अभियान के तहत हर घर में मौजूद डस्टबिन से कचरे का उठाव कर अवशिष्ट प्रसंस्करण इकाई लाया जाएगा, जहां जैविक एवं आजैविक के रूप में कचरा अलग किया जाएगा। गीला कचरा से जैविक खाद एवं केंचुआ खाद तैयार किया जाएगा। जिससे स्वच्छता अभियान के साथ-साथ जिले में जैविक खेती को बढ़ावा मिल सकेगा। साथ ही पंचायत स्तर योजना के क्रियान्वयन से रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे।इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी वरुण केतन, मधुसूदन कुमार, सुमंत कुमार वर्मा, बालेश्वर यादव , रेणु देवी , काशी राम ,पुष्पा देवी , विकास कुमार , सोनी देवी, नागेश्वर प्रसाद सहित अन्य मौजूद थे।