मझौलिया थाना अध्यक्ष अभय कुमार ने बैंकों का निरीक्षण कर सुरक्षा का लिया जायजा।

0
839

मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट…

बेतिया/मझौलिया। अपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए मझौलिया पुलिस ने विभिन्न बैंक शाखाओं का निरीक्षण करके सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। थानाध्यक्ष अभय कुमार, एएसआई देव शरण महतो दलबल के साथ रतनमाला, सरिसवा, पारस पकड़ी सहित अन्य बैंकों का जायजा लिया। निरक्षण के दौरान थाना अध्यक्ष अभय कुमार ने बैंक प्रबंधक, कर्मचारियों एवं ड्यूटी पर लगे कर्मियों को सख्त दिशा निर्देश दिया। इसके बाद बैंक परिसर में मौजूद लोगों को सुरक्षा के प्रति जागरूक किया। और कहां किसी भी कीमत पर सुरक्षा में चूक बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।उन्होंने सुरक्षा गार्ड से बिंदुवार जानकारी लेते हुए बैंक के भीतर बिना किसी काम के आने जाने वाले पर पैनी नजर रखते हुए ऐसे लोगों को चिन्हित करते हुए तुरंत पुलिस को सूचना देने की बात कही।साथ ही बैंक में आए ग्राहकों को उचक्कों से सावधान रहने की सलाह दी। और कहा कि किसी अनजान व्यक्ति से एटीएम कक्ष में सहायता न ले। अनजान व्यक्ति को एटीएम कार्ड या पास्पोर्ड़ न दे। अनजान व्यक्तियों को रुपया गिनने के लिए नहीं दें। ऐसा करने से नुकसान हो सकता है। उन्होंने पुलिस प्रशासन का सहयोग करने की अपील की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here