बगहा/चौतरवा। बगहा एक प्रखंड अंतर्गत पतिलार पंचायत में रविवार को ग्राम कचहरी की बैठक में नौ मामलों का निपटारा आपसी सहमति के साथ सौहार्दपूर्ण माहौल में किया गया। सरपंच प्रतिनिधि जगरनाथ यादव ने बताया कि राज कुमार पंडित व दिनेश पंडित, विसुन देव यादव व डेबा यादव,बिहारी पंडित व सावित्री देवी,छांगुर साह व अंजोरी यादव,पटवारी यादव व काशी राम,रामचंद्र यादव व दुलारी देवी,काशी राम व गिरिजा देवी,दारोगा दास व दीना नाथ दास तथा ध्रुप यादव व अनिरुद्ध साह के बीच का विवाद आपसी सहमति व सौहार्दपूर्ण माहौल के बीच निपटारा कर दिया गया। ग्राम कचहरी के न्यायमित्र कुमार अतुल रंजन ने बताया कि अबतक कुल 69 बैठकें की गई ।इस अंतराल में कुल 342 आवेदन जमा कराया गया। जिनमें 324 मामलों का निपटारा किया जा चुका है। मौके पर बगहा विधायक राम सिंह,सरपंच लालमती देवी, उप सरपंच बबिता देवी, पंच क्रमशः नूर आलम खां,शंभू यादव,रामचंद्र साह,रघुवर चौधरी, अंटू कुमार उपाध्याय,सुनील पासवान,राम यतन यादव,ग्राम कचहरी के सचिव समेत दर्जनों लोग उपस्थित रहे।