बगहा/चौतरवा। प्रखंड बगहा एक के चौतरवा थाना क्षेत्र के चंदरपुर रतवल पंचायत के चंदरपुर बकवा गांव में शनिवार की रात आगलगी की घटना में पांच लोगों का घर जलकर खाक हो गया। ग्रामीणों ने बताया कि अचानक आगलगी की घटना में उक्त गांव निवासी टावर अंसारी,फारुख मियां,मुख्तार मियां,निजामुद्दीन मियां व आजम मियां का घर खाक हो गया। आग लगने का कारण का सही पता नहीं चल सका। सबसे पहले टावर अंसारी के घर आग की चपेट में आई। आग बुझाने के क्रम में टावर अंसारी जख्मी हो गया। वही बाइक समेत लाखों की संपत्ति खाक होने की बात बताई गई । घटना की खबर मिलते ही प्रभारी थानाध्यक्ष कामेश कुमार ने अग्नि शमन सेवा वाहन को सूचित किया। ग्रामीणों के साथ अग्नि शमन सेवा वाहन ने आग बुझाई। इस बावत पंचायत के मुखिया नीतेश कुमार राव व जिलापरिषद क्षेत्र संख्या छह के प्रतिनिधि सोनू कुमार ने बताया कि वे मौके पर पहुंच कर अग्नि पीड़ितों का हाल जाने । साथ ही शीघ्र सरकारी सहायता दिलाने का आश्वासन दिया।