ओरिएंटेशन कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर कीया गया, बच्चों को मिला गुरु मंत्र।

0
700

बिहार/पटना। पटना के दीघा स्तिथ डॉन बॉस्को एकेडमी में बच्चों के लिए एक ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर की गई। कक्षा 4 के बच्चों के लिए आयोजित इस ओरिएंटेशन प्रोग्राम में स्कूल प्रशासन ने बच्चों को बेहतर शिक्षा और स्कूल के रूल-रेगुलेशन की ना सिर्फ जानकारी दी बल्कि बच्चों के पैरेंट्स को भी उनकी जवाबदेही बताई। इस अवसर पर स्कूल की प्राचार्यां मेरी अल्फोंसा ने अभिभावकों और बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि देश के बेहतर भविष्य के लिए बच्चों को अच्छी शिक्षा और संस्कार देना हम सबकी जिम्मेदारी है। शिक्षा के बिना समाज का विकास असंभव है, जहां शिक्षित व्यक्ति होते हैं वही सभ्य समाज होता है। समाज के विकास में शिक्षा की भूमिका अति महत्वपूर्ण है। उन्होंने शिक्षा व्यवस्था व स्कूल के नियम-कानून की भी जानकारी दी। स्कूल के डायरेक्टर अल्फर्ड जॉर्ज डी रोजेरियो ने कहा की पढ़ाई के साथ स्कूल की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाते है। इसके अलावा अन्य प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाती है। पढ़ाई के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों में छात्र-छात्राओं को हिस्सा लेना चाहिए। पढ़ाई के साथ बच्चों को अनुशासन में भी रहना चाहिए क्योंकि संस्कार के बिना पढ़ाई का भी कोई महत्व नहीं रहता है। इस मौके पर स्कूल के डायरेक्टर अल्फर्ड जॉर्ज डी रोजेरियो, वाइस प्रिंसिपल एरिक रोर्जेरियो और स्कूल के सभी शिक्षक भी मौजूद रहे। इस ओरिएंटेशन प्रोग्राम में कक्षा 3 से परीक्षा पास करके चौथी कक्षा में प्रवेश किए बच्चों और उनके पैरेंट्स को आमंत्रित किया गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here