रतवल में होगा 20 कन्यायों का सामूहिक विवाह, आयोजक पंडित माधव बाबा ने दी जानकारी।

0
752

Spread the love

बगहा। वैसे तो चंपारण अपनी प्रतिभा और ऊर्जावान लोगों से पहचाना जाता है, जहां एक ओर गांधी की कर्म भूमि है तो दूसरी तरफ महर्षि वाल्मीकि की तपो भूमि और लवकुश की जन्मस्थली मौजूद है। किन्तु चंपारण में अपनी मानव सेवा के बदौलत तेजी से एक नई पहचान बना रहे पंडित माधव बाबा,जिन्होंने अबतक साढ़े 5 सौ से ज्यादा गरीब निसहाय कन्यायों की सामूहिक विवाह सम्पन्न कराया है।इसी क्रम में बगहा एक प्रखंड के रतवल मलंग बाबा के बगीचा परिसर में आगामी 16 अप्रैल को होने वाली 20 गरीब निसहाय कन्यायों की सामुहिक विवाह संपन्न कराई जाएगी।जिसको लेकर आज विवाह स्थल पर हनुमान जी के पूजन के बाद उनका ध्वजारोहण किया गया ताकि सामूहिक कन्या विवाह शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराई जा सके। वही ध्वजारोहण के दौरान दर्जनों की संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे, जिसमें रुद्रदेव राव, अशोक राव, दिग्विजय राव, रामचंद्र बैठा, दुखी पासवान, महेंद्र दुबे, बिहारी ठाकुर इत्यादि शामिल रहे। सामूहिक कन्या विवाह के आयोजक पंडित माधव ने बताया कि पिछले 11 वर्षों से मानव कल्याण की भावना लिए समाज की मदद से सामूहिक कन्या विवाह का आयोजन करता आ रहा हूँ, जिसको पारम्परिक तरीके से विवाहित सभी कन्यायों को कपड़े, गहनें, फर्नीचर बर्तन, साइकल इत्यादि सभी सामानों के साथ विदाई किया जाता है। माधव बाबा ने कहा अबतक करीब साढ़े पांच सौ गरीब कन्यायों की शादी कराई जा चुकी है, तथा आजीवन समाजिक सहायता से इस नेक कार्य को करता रहूंगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here