


चौतरवा से कुन्दन कुमार यादव की रिपोर्ट….
बगहा/चौतरवा। प्रखंड बगहा एक के ग्राम पंचायत राज बसवरिया के वार्ड संख्या 04 में सड़क निर्माण के लिए मिट्टी भराई का कार्य शुरू कर दिया गया है। जिससे ग्रामीणों में काफी हर्ष है। वही ग्रामीण भरत यादव, राजेश यादव, महेन्द्र यादव, पप्पू यादव, आदि दर्जनों लोगों ने बताया की सड़क निर्माण कार्य होने से ग्रामीणों को काफी लाभ मिलेगा। अब बरसात के मौसम में कीचड़ में नही चलना पड़ेगा बरसात के मौसम में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। ग्रामीणों का कहना है कि इस सड़क के लिए हम लोग कई वर्षों से मांग कर रहे थे जो अब बनने जा रहा है। वही बसवरिया पंचायत के मुखिया रौशन तिवारी ने बताया कि सड़क निर्माण 3 सौ 20 मीटर लम्बा है। सड़क का निमार्ण जल्द ही पूर्ण किया जाएगा। और लोगों की इस समस्या से निजात मिलेगी।