बगहा। बगहा में इन दिनों विधुत विभाग द्वारा लगातार छापेमारी अभियान चलाई जा रही है, जिसको लेकर क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में चोरी से टोका फंसाकर बिजली की प्रयोग करने वालों पर विभाग की पैनी निगाह बनी हुई है।इसी क्रम में गुरुवार को बगहा एक प्रखंड के विधुत आपूर्ति प्रशाखा चौतरवा के कनीय अभियंता ने मानव बल शशि गिरी, सुधीर तिवारी और प्रकाश शाही के साथ छापेमारी अभियान चलाया, जहां रायबारी महुअवा टोला डीह में बिना विधुत कनेक्शन के टोका फंसाकर बिजली चोरी करते एक व्यक्ति को पकड़ा।जिसमें विभाग ने बड़ी कार्यवाही करते हुए 4 लाख 66 हजार 8 सौ 38 रुपये का मोटा जुर्माना लगाया है।साथ ही बिजली विभाग द्वारा बिजली चोरी मामले में प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए शुक्रवार को चौतरवा थाना में एक लिखित आवेदन दिया गया है।कनीय अभियंता अखिलेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि बिजली चोरी की गुप्त सूचना मिली थी जिसको लेकर छापेमारी की गई है,जहां बिजली चोरी मामले में ठकराहा थाना क्षेत्र के ग्राम बेलवारी पट्टी निवासी अनूप तिवारी पर प्राथमिकी दर्ज कराई जा रही है।अभियंता ने बताया कि मौके से बिजली के पीवीसी तार, कटर मशीन, और हैलोजन बरामद किया गया है।वही चौतरवा थानाध्यक्ष सुरेश कुमार ने बताया कि विधुत विभाग द्वारा प्राप्त आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज की जा रही है।