बगहा। बगहा पुलिस जिले चौतरवा थाना क्षेत्र के चौतरवा भैरोगंज मुख्य मार्ग के कौलाची में ट्रैक्टर की ठोकर से बाइक चालक शिक्षक की मौके पर ही मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि प्रधान शिक्षक चौतरवा थाना क्षेत्र के कहरगड्डी राजकीय प्राथमिक विद्यालय में प्रधान शिक्षक के पद पर पदस्थापित थे। पठन पाठन के बाद घर लौट रहे थे की अचानक यह दुर्घटना हो गई।सूचना पर मौके पर पहुँचे चौतरवा थाना के एसआई सुनील कुमार तिवारी ने शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम हेतु बगहा अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया।जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष सुरेश कुमार यादव ने बताया कि मृत व्यक्ति रामचंद्र प्रसाद जो राजकीय प्राथमिक विद्यालय कहर गड्डी में प्रधान शिक्षक के पद पर पदस्थापित थे। मृत शिक्षक चौतरवा थाना क्षेत्र के रतवल गांव निवासी है। शव को पोस्टमार्टम हेतु बगहा अनुमंडलीय अस्पताल में भेज दिया गया है। मृतक के परिजनों द्वारा आवेदन मिलने पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी।