श्री श्री 108 श्री शतचंडी महायज्ञ को लेकर मझौलिया में पूजा अर्चना शुरु।

0
597

मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट….

बेतिया/मझौलिया। मझौलिया प्रखंड क्षेत्र के रमपुरवा महानवा पंचायत के छोटा मंदिर महनवा दक्षिणी टोला में श्री श्री 108 श्री शतचंडी महायज्ञ का आयोजन किया गया है।जिसमें यज्ञाचार्य पंडित कृष्णकांत चौबे कथावाचक भरत बाबा प्रधान यजमान सुरेंद्र सहनी अध्यक्ष सोनेलाल यादव, नरेन्द्र ठाकुर उपाध्यक्ष घनश्याम भगत नीरज तिवारी कोषाध्यक्ष त्रिलोकी राय सचिव अभिषेक कुमार उपसचिव सुमन कुमार संयोजक यंग बहादुर पटेल व्यवस्थापक अंकुर प्रसाद है।सदस्य सुधांशु भगत ने बताया कि देवी शक्ति को प्रसन्न करने के लिए शत चंडी यज्ञ का आयोजित किया गया है।सनातन धर्म में शतचण्डी यज्ञ को शक्तिशाली वर्णित किया गया है।विश्व शान्ति एवं जनकल्याण हेतु जनसहयोग से यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है।जिसमें श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया गया है।जिसकी पूर्णहुति 30 मार्च को होगी।समाजसेवी सुधांशु भगत ने क्षेत्र वासियो से यज्ञ को सफल बनाने हेतु सहयोग करने की अपील की है।इस यज्ञ में सदस्य कुंदन ठाकुर, राकेश कुमार, नीरज पांडे ,जनार्दन चौधरी ,दीपू कुमार ,प्रिंस कुमार ,प्रदीप कुमार, प्रियांशु कुमार, सोनू कुमार ,मुन्ना कुमार ,अशोक कुमार, श्यामलाल कुमार, बुलेट कुमार ,श्याम कुमार, गुड्डू कुमार, शंभू भगत, बैजनाथ प्रसाद, रामबाबू यादव ,कृष्णा कुमार, मनोरंजन चौधरी, नूर आलम हवारी, नवल कुमार, अनुज कुमार, झुनू पटेल, आनंद पटेल, राकेश कुमार, राजेश्वर यादव, अमित कुमार पांडे आदि की सराहनीय भूमिका है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here