



मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट…
बेतिया/मझौलिया। मझौलिया में संचालित शिक्षा के क्षेत्र में अग्रसर न्यूटन साइंस इंस्टीट्यूट कोचिंग सेंटर के छात्राओं ने 2023 इंटर आर्ट्स परीक्षा में परचम लहराया है।भलुही निवासी रामदेव महतो की पुत्री रेणु कुमारी मार्क्स 411और मझौलिया सतभिड़वा निवासी पत्रकार अनिल कुमार शर्मा की पुत्री अलका कुमारी मार्क्स 381 प्राप्त कर कोचिंग टॉपर का खिताब अपने नाम हासिल किए हैं।इसके आलवे और भी सभी छात्राओं ने प्रथम श्रेणी से सफलता हासिल किए है।इस संदर्भ में न्यूटन साइंस इंस्टीट्यूट कोचिंग सेंटर के संस्थापक सुनिल कुमार शर्मा ने बताया कि मेहनत ही सफलता की कुंजी होती है। मझौलिया में संचालित सभी कोचिंग सेंटर से अच्छी रिजल्ट मेरे कोचिंग सेंटर के छात्र छात्राओं को आया हुआ है।उन्होंने बताया कि इस उपलक्ष्य में टॉपर आये छात्र छात्राओं को सम्मानित करते हुए विदाई समारोह किया गया हैं । इस मौके पर छात्र एवं छात्राएं सहित शिक्षक उपस्थित थे।