बिहार/मोतिहारी। पूर्वी चंपारण जिले के पताही थाना क्षेत्र में देर रात्रि में एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी जिसकी जानकारी देते हुए डीएसपी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि एसपी के द्वारा एसआई टीम गठित कर 12 घंटे के अंदर डीएसपी के नेतृत्व में प्रेमिका के साथ पति को गिरफ्तार कर लिया गया। एक चाकू भी बरामद किया गया है दोनों को न्याय हिरासत में भेज दिया गया। एक वर्षों से शिल्पी नाम की लड़की से विकास कुमार का प्रेम प्रसंग चल रहा था। 1 मार्च को 2023 को शिल्पी कुमारी की शादी हो गई अजय कुमार नाम के लड़के से और 4 मार्च को अपने पति के साथ ससुराल से मायके आ गई। शिल्पी ने प्रेमी को 11:00 बजे रात को मिलने के लिए फोन की और वह अपने दोस्त पप्पू के साथ मिलने चला गया शिल्पी ने उसके दोस्त को वहां से जाने को कहते हुए कहा कि हम लोग घर साथ में आएंगे। पुल के नीचे उसका पति छुपा हुआ था चाकू से गोदकर प्रेमी की हत्या कर दी गई। 12 घंटे के अंदर मोतिहारी पुलिस को बड़ी सफलता मिली चाकू के साथ पति-पत्नी गिरफ्तार जेल भेज दिया गया है।