मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट…
बेतिया/मझौलिया। मझौलिया थाना क्षेत्र के धोकराहा पंचायत निवासी हरि माधव शर्मा के 12 वर्षीय पुत्र आदर्श कुमार उर्फ अंकित कुमार की मौत संदेहास्पद स्थिति में होने का मामला प्रकाश में आया है। घटना की सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष अभय कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच बालक के शव को कब्जे में लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मझौलिया में लाएं जहां चिकित्सकों ने बालक को मृत घोषित कर दिया।
इसके बाद माता प्रतिमा देवी के रोने से सारा अस्पताल परिसर गमगीन हो गया। सबकी आंखों में आंसू उमड़ पड़े। बताया जाता है कि मृतक दो भाई और एक बहन है। तथा उसके पिता किसान हैं। मृतक के पिता हरि माधव शर्मा ने बताया कि खेत में बालक गया था थोड़ी देर बाद वहां जाने पर बालक अचेत पड़ा हुआ था।
थाना अध्यक्ष अभय कुमार ने बताया कि घटना के सभी बिन्दुओं पर गहनता से छानबीन की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही बालक की मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा। प्रथम दृष्टया तर्जनी पर जले का निशान देखने से प्रतीत होता है कि बालक की मौत विद्युत स्पर्श घाट से हुई है। आवेदन मिलते ही आवेदन के आलोक में अग्रसर कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी।