बगहा। बगहा पुलिस जिला अंतर्गत ठकराहा थाना क्षेत्र के मोतीपुर पंचायत स्थित प्राथमिक विद्यालय रूपा टोला के एचएम को शराब के नशे में धुत्त पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, ब्रेथेनिलाइजर मशीन से जांच के बाद अग्रतर करवाई में जुटी है। लोक स्वास्थ्य समेती अध्यक्ष सह पंचायत समेती सदस्य ने बताया की आरोपी एचएम अशोक यादव शराब पीकर स्कूल का संचालन कर रहे थे, बीईओ दसरथ पोद्दार के साथ विद्यालय पहुंच कर जांच की गई तो आरोप सही पाया गया। सूचना पर पहुंची ठकराहा पुलिस ने शिक्षक को गिरफ्तार कर थाने ले गई मेडिकल जांच में शराब की पुष्टि हुई है थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि आरोपी शिक्षक के विरुद्ध प्रथिमिकी दर्ज कर जेल भेजा जाएगा वही बीईओ दशरथ पोद्दार ने बताया कि इस कृत्य को बर्दास्त नही किया जाएगा वरीय अधिकारियों को इसकी सूचना दे दी गई है करवाई की जायेगी। बता दे कि बिहार में पूर्ण रूप से शराबबंदी कानून लागू है लेकिन शराब का खेल लगातार जारी है। आये दिन बिहार में यदि किसी की चर्चा होती है तो सिर्फ शराब पर लेकिन पियक्कड़ शराबबंदी कानून को ठेंगा दिखाते नजर आ रहे है।