




बगहा। मौसम में गर्माहट मिलते ही आगलगी की घटना लगातार सामने आने लगी है। वही बगहा पुलिस जिला अंतर्गत भैरोगंज थाना क्षेत्र के नड्डा में हुई आगलगी में 5 झोपड़िया जल कर राख हो गई। बता दे कि जिस जगह आगलगी की घटना हुई वहाँ पर शादी समारोह का महौल था तथा आर्केस्ट्रा चल रहा था लेकिन अचानक आग देख लोगो में भगदड़ मच गई। स्थानीय लोगो ने बताया कि जिस झोपडी में आगलगी है वह शिशु मंदिर विद्यालय है। आग कैसे लगी है किसी को जानकारी नही है। विद्यालय के पाँच झोपड़ों में से दो झोपडी पूरी तरह से जल कर नष्ट हो गया है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक उक्त अगलगी प्रचंड थी। ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद अगलगी पर काबू पाया। जब आग की भयानक लपटें उठने लगी तो उन्हीं लोगों ने शोर मचाया और शोर सुन कर आये लोगों के साथ मिलकर बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया। वही सूचना मिलते ही अग्निशमन की गाड़ी लेट पहुची तब तक ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया।