शराब की बड़ी खेप को पुलिस ने किया जप्त। चालक व उप चालक गिरफ्तार।

0
763

बगहा। बगहा पुलिस जिला अंतर्गत धनहा पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। उत्तर प्रदेश से भारी मात्रा में लाई जा रही विदेशी शराब की खेप को वाहन जांच के दौरान पुलिस ने जप्त किया है बता दे की आगामी होली पर्व को लेकर शराब कारोबारी काफी सक्रिय होने लगते हैं, जिसके मद्देनजर उत्तर प्रदेश की सीमा समेत सभी पुलिस चेक पोस्टों पर पुलिस की पैनी नजर बनी रहती है। इसी क्रम में बगहा पुलिस जिले के धनहा थाना पुलिस ने गौतम बुद्ध सेतु पर अपनी सक्रियता दिखाते हुए वाहन जांच के दौरान एक पिकअप वैन से 630 लिटर विदेशी शराब बरामद किया है। साथ ही पुलिस ने पिकअप चालक व खलासी को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में बगहा एसपी किरण कुमार गोरख जाधव ने बताया कि आगामी होली पर्व के मद्देनजर पुलिस शराब कारोबारियों पर पैनी निगाह बनाई हुई है। इसी क्रम में वाहन जांच के दौरान यूपी से आ रही एक पिकअप वैन से आंटे की बोरियों में रखे 630 लीटर विदेशी शराब की बड़ी खेप को पुलिस ने बरामद किया है। जिसकी कीमत करीब 5 लाख रुपये के आस पास अनुमान लगाई जा रही है। एसपी ने बताया कि शराब के साथ वाहन चालक और खलासी को गिरफ्तार कर पुलिस आगे की कार्यवाई में जुटी हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here