बगहा। बगहा अनुमंडल अंतर्गत प्रखंड बगहा एक के परसौनी में टी 20 क्रिकेट लीग बसवरिया पंचायत के मुखिया रौशन कुमार तिवारी द्वारा टूर्नामेंट का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य अतिथि बगहा वीडियो कुमार प्रसांत व बीपीआरओ विजय कुमार तथा चौतरवा थानाध्यक्ष सुरेश कुमार यादव ने संयुक्त रूप से फीता काटकर मैच का शुभारंभ किया। वही शुरुआत करते हुए वीडियो ने बैटिंग किया तथा थानाध्यक्ष ने बोलिंग कर खेल की शुरुआत की। खेल की शुरुआत मोतिहारी व नरकटियागंज के बीच टॉस खेला गया जिसमें नरकटियागंज ने पहले टॉस जीत कर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया तथा मोतिहारी की टीम को बेटिंग करने को दिया। फिलहाल खबर लिखे जाने तक प्रथम पाली का खेल जारी है। मौके पर मझौवा पंचायत के मुखिया रूदल मुसहर, पतिलार पंचायत मुखिया प्रतिनिधि अभषेक मिश्र व साथ मे गणमान्य लोग उपस्थित रहें।