मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट…
बेतिया/मझौलिया। मझौलिया प्रखंड क्षेत्र के बैठनिया भानाचक पंचायत स्थित श्यामपुर में श्री हनुमत प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ को लेकर 501 कुंवारी कन्याओं और श्रद्धालुओं द्वारा जल शोभा यात्रा निकाली गई। इस कलश यात्रा में क्षेत्र के श्रद्धालुओ ने भाग लिया। कलश यात्रा को यज्ञ परिसर से बैंड – बाजा के साथ निकाला गया और गांव के परिक्रमा कराते हुए राजघाट कोहड़ा नदी से आचार्य उपेन्द्र तिवारी द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण और जयघोष के बीच सभी कलशों में पवित्र जल भरा गया । पुन: कलश यात्रा को गांव के परिक्रमा कराते हुए यज्ञ परिसर में लाया गया जहां मंदिर परिसर में जल भरे कलश को रखा गया । आचार्य उपेंद्र तिवारी ने बताया कि विश्व पटल पर व्याप्त आतंकवाद व्यभिचार अराजकता और असंतोष का शमन राम राज्य की स्थापना हेतु श्री हनुमंत प्राणप्रतिष्ठा यज्ञ किया जा रहा है। इस यज्ञ में यजमान शंभू महतो ,रमभु महतो ,प्रभु महतो , सरभू महतो ,अशोक महतो तथा इंद्रासन महतो तथा कथा वाचक आचार्य उमेश त्रिपाठी है । उप मुखिया कृष्णा साह ने बताया कि मंगलवार को शोभायात्रा बुधवार को मंडप प्रवेश यज्ञ का शुभारंभ तथा पूर्णाहुति शनिवार को होगी। संध्या के समय अयोध्या से आए हुए संतो द्वारा सत्संग की गंगोत्री प्रवाहित की जायेगी ।इस महायज्ञ को लेकर वातावरण में हर्षोल्लास देखा जा रहा है।