प्रेमी संग आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ाई 3 बच्चे की मां, मचा हंगामा।

0
1059

मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट

बेतिया/मझौलिया। मझौलिया में मानवता को तार-तार कर देने वाली खबर सामने आई है जहां वासना की भूखी तीन बच्चों की मां को एक अविवाहित युवक से प्यार हो गया। दोनों का प्यार ऐसा परवान चढ़ा कि अविवाहित युवक अपनी प्रेमिका 3 बच्चे की मां से मिलने देर रात्रि उसके घर में जा घुसा। फिर क्या था
उस समय महंगा पड़ गया जब उसके ससुर ने देख लिया। ससुर ने आसपास के ग्रामीणों की मदद से दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में घर से बाहर निकाला। ग्रामीणों ने इस दौरान पतोहू और उसके आशिक की जमकर धुनाई की तथा पतोहू का बाल काट दिया। इस संदर्भ में पतोहू के ससुर जौकटिया वार्ड नंबर 10 निवासी स्वर्गीय नत्थू महतो के पुत्र अनुराग महतो ने थाना में एक आवेदन दिया है। आवेदन में उल्लेख है कि बीती रात्रि वह अपने दरवाजे पर बैठा हुआ था तो 9:00 बजे के आसपास एक व्यक्ति उसके पतोहू के घर में घुसा और दरवाजा बंद कर लिया गया। यह देख कर उसने ग्रामीणों को बुलाया और धक्का देकर दरवाजा खोला तो दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में पाया गया। घर में घुसे आशिक की पहचान जौकटिया
चौक निवासी मोहम्मद हारून के पुत्र मोहम्मद शाहिद मियां के रूप में की गई है।बताते चलें कि पतोहू का पति बच्चा लाल महतो जम्मू में काम करता है तथा 3 बच्चों का बाप है। थानाध्यक्ष अभय कुमार ने बताया कि आवेदन के आलोक में अग्रसर कार्रवाई की जा रही है। अपने प्रेमी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ी गई है 3 बच्चों की मां की खबर आग की तरह चारों तरफ फैल गई। जानकारों का कहना है कि पतोहू का पूर्व का रिकॉर्ड अच्छा नहीं है। इधर घर में घुसा आशिक शादीशुदा नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here