बिहार/पटना। राजधानी पटना की अग्रणी सामाजिक-सामाजिक एवं खेल संस्था नवशक्ति निकेतन के अगले सत्र के लिये सर्वसम्मति से रमाशंकर प्रसाद (अध्यक्ष) कमलनयन श्रीवास्तव (महासचिव) एवं एहसान अली अशरफ को कोषाध्यक्ष सह क्रीड़ा सचिव चुना गया है। तीनों अधिकारियों को अगले सत्र के लिये कार्यसमिति के गठन का भार सर्वसम्मति से सौंपा गया है। नये पदाधिकारी चुने जाने पर डा. निसार अहमद, ज्ञानवर्द्धन मिश्र, सैय्यद मुजफ्फर रजा,शारिक अहमद रंगरेज सहित अनेक गणमान्य लोगों ने बधाई दी है।