विश्व शांति हेतु अष्टयाम संकीर्तन का हुआ आयोजन, भक्तिमय हुआ गांव का पूरा माहौल।

0
614

Spread the love

मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट…..

बेतिया/मझौलिया। मझौलिया प्रखंड अंतर्गत महोदीपुर पंचायत के वार्ड नम्बर 1 खैरवा काली माई स्थान में विश्व शांति हेतु अष्टयाम का आयोजन योगापट्टी ब्लॉक के बरवा ओझा पंचायत के अमैठीया वार्ड नम्बर 11 निवासी स्वर्गीय झगरू शर्मा के पुत्र कन्हैया शर्मा द्वारा किया गया। इस दौरान हरे राम हरे राम, राम राम हरे हरे, हरे कृष्ण हरे, कृष्ण कृष्ण हरे हरे के रामधुन से गांव का माहौल भक्तिमय बना रहा। श्रद्धालुओं में काफी उत्साह देखा गया। आयोजित इस अष्टयाम में भिन्न भिन्न कीर्तन मंडलियों ने ईश्वरीय दरबार मे अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। कलाकारों ने हरे राम हरे कृष्ण की अखंड नाम हरि भजन गायन पर अद्भुत नृत्य की प्रस्तुति देकर दर्शकों को थिरकने को मजबूर कर दिया। भगतिलीन में डूबे सैकड़ों श्रद्धालु भक्त गण भक्ति स्वरूपा गंगा में सराबोर होते रहे। कलाकारों का भी प्रदर्शन यज्ञ स्थल के लिए आकर्षण का केंद्र बनता रहा। इस मौके पर दीपक शर्मा, राजा कुमार शर्मा, दिषु कुमार, सिद्दू कुमार, राकेश शर्मा, चंदेश्वर शर्मा, राहुल कुमार, शिवम कुमार, प्रमेश कुमार शर्मा, बबिता कुमारी, शांति कुमारी, आरती कुमारी, रिंकि शर्मा, इंदू देवी, मानती देवी ,निशा कुमारी आदि मौजूद थे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here