बिहार/पटना। दीदीजी फाउंडेशन संस्कारशाला के बच्चों ने नन्ही परी सोशल वेल्फेयर फाउंडेशन द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में लाजवाब प्रस्तुति देकर लोगो को मंत्रमुग्ध कर दिया। नन्ही परी सोशल वेल्फेयर फाउंडेशन द्वारा आयोजित सम्मान समारोह का आयोजन हिंदी साहित्य सम्मेलन में किया गया। इस अवसर पर राजधानी पटना के कुरथौल स्थित फुलझड़ी गार्डन स्थित दीदीजी फाउंडेशन संस्कारशाला के बच्चों ने देशभक्ति और बॉलीवुड थीम पर आधारित लाजवाब प्रस्तुति देकर समां बाध दिया। प्रस्तुति देने वाले बच्चों में करण रूद्र, साक्षी ठाकुर, आसी पटेल, रश्मि भारती, रिया कुमारी, स्वाति कुमारी, लवली कुमारी और खुशी कुमारी शामतिल है। प्रस्तुति देने वाले सभी बच्चों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। इस बीच दीदीजी फाउंडेशन की संस्थापक डा. नम्रता आनंद ने बताया कि उनकी संस्था दीदी जी फाउंडेशन हमेशा से इस दिशा में काम कर रही है कि बच्चों में छुपी प्रतिभा को विभिन्न प्रकार से प्रशिक्षण देकर उन्हें सार्वजनिक मंच पर लाकर उनमें आत्मविश्वास लाया जा सके। बच्चों में प्रतिभा की कमी नहीं है। इन बच्चों को यदि प्रोत्साहित कर उन्हें उचित मंच दिया जाये तो वे भी अपनी प्रतिभा से लोगों को दिल जीत सकते हैं।डा.नम्रता आनंद ने बच्चों को मंच देने के लिए नन्ही परी सोशल वेल्फेयर फाउंडेशन की एमडी रेणु कुमारी का आभार व्यक्त किया है।