मानपुर से शेषनाथ कुमार की रिपोर्ट…
मानपुर/भंगहा। भंगहा थाना की पुलिस ने पुलिस सप्ताह दिवस पर मोटर साइकल रैली निकाली। जिसमे थाना क्षेत्र के बिभिन्न जगहों पर ग्रामीणों को साइबर अपराध तथा बढ़ते अपराध को नियंत्रण करने के लिए पुलिस का सहयोग करने को लेकर जागरूक किया। भंगहा थानाध्यक्ष नवीन कुमार यादव ने बताया कि पुलिस सप्ताह दिवस पर लोगों के बीच पहुच कर पुलिस और पब्लिक के बीच सामंजस्य बनाकर क्राइम को दूर करना है। उन्होंने बताया की 20 से 25 फरवरी तक थाना क्षेत्र के विभिन्न गांव तथा वार्ड में पहुंच कर लोगो को जगरूप कराया जायेगा।