बगहा/मधुबनी। बगहा पुलिस जिला अंतर्गत धनहा थाना पुलिस ने देर रात गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर थाना क्षेत्र के कठहा गांव से 35 बोतल देशी शराब बरामद किया है। वही शराब कारोबारी पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो गया है। थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार ने बताया कि गुप्ता सूचना के आधार पर कठहा गांव में छापेमारी की गई। छापेमारी में छेदी गद्दी के घर से 35 बोतल बंटी बबली देशी शराब बरामद किया गया। वही पुलिस की भनक लगते ही छेदी गद्दी मौके से फरार हो गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि शराब को जप्त करते हुए कारोबारी पर एफआईआर किया जा रहा है। तथा कारोबारी के संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।