


बगहा/वाल्मीकिनगर। बगहा अनुमंडल अंतर्गत वीटीआर वाल्मीकिनगर वन क्षेत्र में वन प्रशासन और एसएसबी 21वीं वाहिनी रमपुरवा बीओपी के जवानों ने रमपुरवा क्षेत्र के जंगल में सुरक्षा कारणों से संयुक्त रूप से पेट्रोलिंग की। इस पेट्रोलिंग के दौरान रमपुरवा वन क्षेत्र के अंदर किसी भी असमाजिक तत्वों के द्वारा किसी भी प्रकार के वन तस्करी, वन्य जीवों के शिकार के लिए अपनाए जाने वाले हथकंडो पर विशेष नजर रखी गई।ताकि वन क्षेत्र में होने वाले किसी भी तरह के नुकसान को बचाया जा सके।इस पेट्रोलिंग का नेतृत्व एसएसबी की ओर से रमपुरवा बीओपी के कंपनी कमांडर जयंत बोरा और वन विभाग के प्रशिक्षु रेंजर श्रीनिवास नवीन कर रहे थे। इस बाबत जानकारी देते हुए कंपनी कमांडर श्री बोरा ने बताया कि भारत नेपाल सीमा खुला होने के कारण अक्सर नेपाली वन तस्कर वन क्षेत्र में घुस कर वन्यजीव और वन को नुकसान करने के फिराक में रहते हैं।वन सुरक्षा के मद्देनजर समय समय पर ज्वाइंट पेट्रोलिंग की जाती है। ताकि अवैध रूप से वन पातन और वन्य जीवों के शिकार होने से बचाया जा सके। साथ ही वन अपराधियों पर नकेल कसा जा सके। इस पेट्रोलिंग में एसएसबी रमपुरवा बीओपी के हेड कांस्टेबल अरुंजय कुमार सिंह सहित एसएसबी के जवान और वन कर्मी मौजूद रहे।