7 जनवरी से 13 जनवरी तक शितला स्थान खेसर के प्रांगण में चल रहे भागवत कथा में शनिवार को संबोधन करने पहुंचे विधायक मनोज यादव।

0
45



Spread the love

सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका

बिहार/बांका। बांका जिला के फुल्लीडुमर प्रखंड अंतर्गत खेसर बाजार। स्थिति शितला स्थान प्रांगण में 7 जनवरी से 13 जनवरी 2026 तक चलने वाला भागवत कथा में आज शनिवार को वेलहर विधान सभा के एन डी ए विधायक मनोज यादव भी अपने काफी समर्थकों के साथ कथा मंच पर उपस्थित होकर कथा वाचिका ब्रज किशोरी जी को माल्यार्पण करते हुए आशीर्वाद प्राप्त किए इस दौरान विधायक मनोज यादव ने उपस्थित कथावाचिका को एंव उनके साथ चल रहे बादक समाज को नव बर्ष का बधाई देने का काम किया गया इसके साथ ही बाबा भोलोनाथ के कामना करते हुए क्षेत्र के विकास और समृद्धि को लेकर ईश्वर से कामना किया गया कथा पंडाल में उपस्थित सभी कथा सुनने आए सभी श्रोताओं को भी नवबर्ष मंगल मय की कामना के साथ कथा में सभी देवी-देवताओं के किये जाने बाले वरनन को भाव पूर्ण भावनाओं से श्रवण करते हुए जीवन में उतार ने का काम करेंगे वृन्दावन से चल कर आई कथा वाचिका बहना ब्रज किशोरी जी को पूरे विधानसभा की ओर से इस नए साल का शुभकामना देते हुए अपने वक्तव्य को समाप्त किए इस मोके पर विधायक के साथ प्रमुख गौतम प्रकाश, प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष सह कैथा पंचायत के मुखिया चंदन कुमार, प्रखंड जद यू अध्यक्ष विवेकानंद तांती,राजेश कुमार सिंह,साथ ही काफी संख्या में समर्थक मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here