



सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका
बिहार/बांका। बांका जिला अंतर्गत फुल्लीडुमर प्रखंड क्षेत्र के अमरपुर थाना क्षेत्र में पड़ने वाला झरना बन देवी के प्रांगण में प्रत्येक वर्ष की भांती इस वर्ष भी सरकारी डाक के माध्यम से लगने वाले 14 जनवरी को तिला संक्रान्त के अफसर पर मेला को भव्य रुप देने को लेकर एक नये कमीटी का गठन करने को लेकर झरना देवी के प्रांगण में बैठक आयोजित करते हुए पुराने कमीटी को भंग करते हुए नये कमीटी का गठन किया गया।

बैठक में श्रव समिति से यह प्रस्ताव लिया गया की फुल्लीडुमर प्रखंड के जो भी प्रमुख रहेंगे वह इस मेला समिति का पदेन अध्यक्ष होंगे इस दौर में प्रमुख गौतम प्रकाश अध्यक्ष , सचिव के रुप में उपेन्द्रर प्रसाद यादव, संयुक्त सचिव के रुप में राहुल कुमार , उपाध्यक्ष के रुप में संजय , विवेकानंद यादव,विजय टुडू, कोषाध्यक्ष के रूप मे रणधीर कुमार,जिसकी सक्रिय सदस्य के रुप में निकेश ,अजय ,प्रणव कुमार, प्रशांत कुमार ,शुभम कुमार , जयद्रथ कुमार,राकेश कुमार, कामेश्वर साह , अनन्त साह,को बनाया गया है बैठक में काफी संख्या में इलाके के युवा लोग उपस्थित थे।










