दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में चार घायल।

0
56



Spread the love

जिला ब्यूरो, विवेक कुमार सिंह

बेतिया/वाल्मीकिनगर:- थाना क्षेत्र के मेन रोड टंकी बाजार के समीप एक सड़क दुर्घटना में हरनाटांड मतराजी गांव निवासी सचिन कुमार, सुनील कुमार, प्रेम कुमार,गोविंद कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा आमने-सामने दो बाइकों की टक्कर से हुआ, जिसमें दूसरे बाइक चालक की हालत गंभीर बनी हुई है। जानकारी के अनुसार, चारों युवक वाल्मीकि नगर से हरनाटांड जा रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रही एक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल ने उनकी बाइक में सीधी टक्कर मार दी।

दुर्घटना के बाद 112 वाहन ने घायलों को पहुंचाया अस्पताल

टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों बाइक सवार सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दूसरी बाइक चालक ने गलत दिशा से आकर टक्कर मार दी। दुर्घटना के बाद 112 वाहन की मदद से चारों घायलों को अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र वाल्मीकिनगर ले जाया गया। जहां चिकित्सक के द्वारा घायलों का इलाज जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here